Home विदेश खास मिशन के लिए तैयार कर रहा हथियार , पिद्दी से ड्रोन...

खास मिशन के लिए तैयार कर रहा हथियार , पिद्दी से ड्रोन से तबाही मचाएगा चीन

37
0
Jeevan Ayurveda

चीन 
चीन ने हाल ही में एक ऐसे ड्रोन का नमूना पेश किया है जो ड्रोन की दुनिया की तहलका मचा सकता है। चीन अपने खास मिशनों को अंजाम देने के लिए ऐसे ड्रोन विकसित करने जा रहा है, जिसका आकार मच्छर से भी छोटा होगा। विशेषज्ञ इसके छोटे आकार और पहुंच को लेकर पहले से ही चेतावनी जारी कर रहे हैं।

बीते दिनों चीन की सरकारी मीडिया ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वैज्ञानिक मच्छर जैसे रोबोट को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि ये ड्रोंस कई तरह की सैन्य और दूसरे मिशनों के लिए उपयुक्त होंगे। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल लोगों की निजी बातचीत सुनने, लोगों को ट्रैक करने या पासवर्ड चुराने के लिए किया जा सकता है।

Ad

रक्षा मामलों के विशेषज्ञ टिमोथी हीथ ने चेतावनी दी है कि ऐसे उपकरणों का उपयोग पासवर्ड जैसी व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए किया जा सकता है। वहीं गूगल के साथ काम कर चुकीं ट्रेसी फॉलोज ने चेताया है कि ड्रोन के साथ खतरनाक चीजों को ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह संभव है कि इसके जरिए घातक वायरस भी भेजे जा सकते हैं।

विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि यह इसीलिए अधिक खतरनाक है क्योंकि यह दिखने में किसी आम मच्छर या कीड़े की तरह ही नजर आएगा और इसे ट्रैक करना नामुमकिन होगा।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here