Home डेली न्यूज़ छत्तीसगढ़-धमतरी में ट्रक ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, कई घायलों को...

छत्तीसगढ़-धमतरी में ट्रक ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, कई घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

35
0
Jeevan Ayurveda

धमतरी.

धमतरी जिले में लगातार बढ़ते दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। जिस पर धमतरी यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रयास किया जा रहा है। लेकिन दुर्घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। ऐसा ही मामला धमतरी जिले के भखारा से सामने आया है, जहां एक ट्रक ने पिकअप वाहन को ठोकर मार दी। जिसके चलते पिकअप वाहन में सवार दर्जन भर लोग घायल हो गए। जिसमें बच्चों से लेकर महिलाएं-पुरुष शामिल हैं।

Ad

जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां घायलों का इलाज जारी है। भखारा थाना प्रभारी ने बताया कि अकोला महाराष्ट्र से कुछ लोग रायपुर होते हुए। पिकअप में राजाराव पठार वीर मेला में सामान बिक्री करने के लिए जा रहे थे। तभी छह दिसंबर को भखारा प्रवेश द्वार के पास पिकअप वाहन के पीछे चल रही ट्रक ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए पिकअप वाहन को ठोकर मार दी और भखारा प्रवेश द्वार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गया। वहीं ट्रक की ठोकर के चलते पिकअप वाहन पलट गई। जिसमें चालक सहित 12 लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि इन घायलों में कुछ लोगों के पर भी फैक्चर हुए हैं। भखारा थाना प्रभारी लेख राम ठाकुर ने यह भी बताया कि सूचना मिलते ही फरार ट्रक का पॉइंट पुलिस कंट्रोल को दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में ट्रक दिखाई दे रहा है। लेकिन आगे पीछे नंबर नहीं है। जिसका पॉइंट पुलिस कंट्रोल रूम को दे दिया गया था। लेकिन समाचार लिखे जाने तक ट्रक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया था। हादसे में सुषमा 30 वर्ष, आशीष 25 वर्ष, अंकित 15 वर्ष, माला 25 वर्ष, बेनचुस 24 वर्ष, बेबी आईस 6 वर्ष, कपिल 4 वर्ष, बुजुर्ग अम्बादास 70 वर्ष और बुजुर्ग महिला हुकला सहित अन्य शामिल हैं।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here